img

Breaking News

देहरादून।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले 10 वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. 30 अप्रैल यानी मंगलवार को सुबह 11: 30 बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) द्वारा हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं .पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट की रहने वाली प्रियांशी रावत ने 500 में 500 अंक लाकर 100 % के साथ हाई स्कूल में टॉप किया है. वहीं इंटरमीडिएट में हल्द्वानी नैनीताल की कंचन जोशी ने 488 अंकों (97.60%) के साथ टॉप किया है.

10वीं की परीक्षा में 89.14% छात्र पास हुए हैं जबकि रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा 498 अंक हासिल कर 99.60 % के साथ हाई स्कूल बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 99% अंक हासिल करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष और हल्द्वानी नैनीताल के कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक लाकर 97.60 % के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. 97% के साथ दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंसुल नेगी और ऋषिकेश देहरादून के हरीशचंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से 96% लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है.

इतने छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी दी कि साल 2024 में 27 फरवरी से उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी जो 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. इस सत्र में 210354 यानी करीब 2 लाख परीक्षार्थियों ने बोर्ड के लिए पंजीकरण किया था जिसमें 115606 परीक्षार्थी 10 वीं और 12वीं के 94748 परीक्षार्थी शामिल हुए.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने का मापदंड
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं और 12वीं का एग्जाम देने वाले वे स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं जिन्होंने कम से कम 33 % मार्क्स अर्जित किए. इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों को मिलाकर ही अंक जोड़े गए हैं. वहीं न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सुरक्षित न कर पाने वाले स्टूडेंट को कंपार्टमेंट एग्जाम देने होंगे. उत्तराखंड बोर्ड 2023 में हाई स्कूल के 1,32115 स्टूडेंट्स जबकि इंटरमीडिएट के 1,27324 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 25 मई 2023 को परिणाम घोषित किए गए थे जिसमें 10 वीं के लगभग 85.57 छात्र उत्तीर्ण हुए थे जबकि इंटरमीडिएट में 85.58 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे.

पहली बार अप्रैल में जारी हुआ रिजल्ट
अब तक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम में और जून में आया करते थे लेकिन यह पहली बार होगा कि अप्रैल में परिणाम घोषित किया जा रहे हैं. यह भी अपने आप में रिकॉर्ड हुआ है. अगर आपने भी इस बार उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट रोल नंबर के साथ-साथ एडमिट कार्ड का उपयोग करते हुए आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

मैसेज के जरिये भी देख सकते हैं रिजल्ट
इसके अलावा आप एसएमएस के माध्यम से भी अपना बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए हाई स्कूल के छात्र फोन पर UK10 टाइप करके स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें. वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स UK12 लिखकर इस नंबरपर एसएमएस कर दें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका परिणाम भेज दिया जाएगा.