img

Breaking News

नई दिल्ली। 

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली का अब नया अवतार लोगों के बीच होगा. उन्होंने टीवी के बाद, अब राजनीति में अपना करियर बनाने का फैसला किया है और बुधवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने इस दौरान राजनीति में आने के अपने उद्देश्य को भी बताया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने थोड़ी पहले ही अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में, रुपाली एक प्रेस कांफ्रेंस करती नजर आ रही हैं, जहां वह मीडिया के सामने अपने विचार प्रकट कर रही हैं.

इस दौरान रुपाली गांगुली मीडिया से बातचीत ने कहा, ‘एक नागरिक के तौर पर भी हम सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए. यह महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं, इसलिए जब मैं विकास के इस महायज्ञ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों न मैं भी इसमें भागीदार बनूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘तो मुझे विनोद तावड़े जी का मार्गदर्शन मिला और मैं यहां मोदी जी के दिखाए रास्ते पर चलने और किसी तरह देश की सेवा करने आई हूं. अमित शाह जी के नेतृत्व में मैं आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं जिससे आज जो ये लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें आगे चलकर मुझ पर गर्व हो. तो आप सबका साथ चाहिए और आप सबका आशिर्वाद चाहिए कि मैं जो भी करूं अच्छा करूं और अगर गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा.’