img

Breaking News

देहरादून।

कैम्ब्रियन हॉल के स्थापना दिवस पर शनिवार शाम आयोजित कार्यक्रम में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ वक्त बिताया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पुराने दोस्तों के साथ डिनर भी किया। 

जनरल बिपिन रावत थलसेना प्रमुख बनने के बाद तीसरी बार अपने गृह राज्य उत्तराखंड पहुंचे। कैम्ब्रियन हाल में थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने अपने स्कूल की यादों को साझा किया। जनरल रावत ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि कैम्ब्रियन हॉल में उन्होंने शैक्षिक और स्पोर्ट्स गतिविधियों में खूब हिस्सा लिया। ये उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था। अपने अंग्रेजी के शिक्षक रहे 86 वर्षीय शांति स्वरूप से मुलाकात की और उनके पैर छुए। उन्होंने शॉल भी भेंट किया। बताया कि सन 1969 से 72 तक यहां के छात्र रहे। छात्रों से कहा कि जब यहां से निकलोगे तो खुद को देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक पाओगे। अपने कहा कि पुराने स्कूल में होना मेरे लिए भावनात्मक पल है। स्कूल अपने मोटो टू ग्रेटर हाइट की तरह आगे बढ़ता रहे ये उनकी कामना है।