img

Breaking News

लखनऊ !

उत्तर प्रदेश में लोकसभा के आठ सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी, इसको लेकर बुधवार शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशी अब जनसंपर्क अभियान की तैयारी कर रहे हैं। आखिरी समय में मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं। राजनीतिक दलों के तमाम कोशिशें के बीच प्रशासनिक स्तर पर भी चुनावी तैयारी को पूरा कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी चुनावी प्रक्रिया को पूरी करने में जुटे हुए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, स्कूलों से लेकर तमाम सरकारी और निजी संस्थान चुनाव के दिन बंद रहेंगे।

  • गाजियाबाद, नोएडा समेत 8 जिलों में 25 और 26 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल
  • लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार शाम 5 बजे के बंद होंगी शराब की दुकानें
  • वोटिंग के दिन 26 अप्रैल को फैक्ट्रियां और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी रहेंगे बंद

यूपी में दूसरे चरण की आठों लोकसभा सीटों पर संबंधित जिलाधिकारी के स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में चुनाव कराने के लिए शराब के ठेकों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है। शराब की दुकानें आज से ही बंद हो जाएंगी। 26 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद तक बंद रहेंगी। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ में पहले ही चुनाव को देखते हुए स्कूलों में 25 और 26 अप्रैल को छुटि्टयों की घोषणा की गई है। गाजियाबाद और नोएडा में निजी स्कूल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई भी शुरू करा चुके हैं।

Recent News