img

Breaking News

 10 जून पौड़ी गढ़वाल !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पौड़ी इकाई ने समाजिक अनुभूति कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम 10 से 15 जून तक होगा। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक में कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।  अनुभूति अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ता विभिन्न गांवों में जाकर गांव की परंपरा, संस्कृति, सभ्यता, जीवन की कठिनाई, दिनचर्या के साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव रावत और एबीवीपी के जिला सह संयोजक मयूर भट्ट ने बताया कि संगठन स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानकर समाज के बीच काम करता है। इसी के तहत अनुभूति कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके तहत कार्यकर्ता टोलियां बनाकर गांव-गांव जाकर सामाजिक अनुभूति की जानकारी लेंगे। बैठक में ऋषभ टम्टा, नितिन रावत, दीपक रावत, सत्यम, रोहित कुमार, प्रशांत, मोहित रावत, प्रशांत रावत आदि मौजूद थे।