img

Breaking News

नई दिल्ली। 

राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. इसी के साथ चहल ने आईपीएल करियर में एक अनोखा मुकाम हासिल कर लिया. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. चहल आईपीएल में हरभजन सिंह और अमित मिश्रा जैसे दिग्जों को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम मैचों में यह कारनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चहल आईपीएल इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले छठवें गेंदबाज बन गए हैं. 

युजवेंद्र चहल ने लखनऊ के खिलाफ 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने आईपीएल करियर में 150 विकेट का मील का पत्थर हासिल कर लिया. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास में छठे गेंदबाज बन गए. साथ ही ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन खास बात यह है कि चहल ने यह कारनामा केवल 118 मैचों में हासिल कर लिया और सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. अब तक भारत की तरफ से अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157) और हरभजन सिंह (150) ने आईपीएल में 150 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 

अमित मिश्रा 140वें मैच में इस उपलब्धि तक पहुंचे थे, जबकि पीयूष चावला ने अपने 156वें ​​गेम में अपना 150वां विकेट लिया. दिग्गज खिलाड़ी हरभजन ने अपने 159वें गेम में यह रिकॉर्ड बनाया था. जबकि चहल ने 118 मैचों में यह रिकॉर्ड बना दिया. इस वक्त चहल के पास पर्पल कैप भी है. चहल ने मैच के बाद कहा, "मैंने खुद का समर्थन किया. मेरी मुख्य ताकत मेरा दिमाग है. मैं आमतौर पर जो करता हूं उससे विचलित नहीं होना चाहता था. मैं हमेशा 1-20 ओवरों में से किसी भी समय गेंदबाजी करने के लिए तैयार था." वह अब इस सीजन में अब तक 11 विकेट हासिल कर चुके हैं.