img

Breaking News

नई दिल्ली। 

विश्व के बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं. नीरज ने बाहर होने के बाद अपने फैन्स और देश के लिए एक लेटर शेयर किया है. इसमें उन्होंने देश के लोगों को सम्मान और प्यार के लिए शुक्रिया कहा है. नीरज 

नीरज ने लेटर में लिखा, ''सभी को नमस्ते, मुझे आप सभी को बेहद दुख के साथ ये बताना पढ़ रहा है कि मैं इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा. मुझे वर्ल्ड चैंपियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन कि वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां USA में इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता लगा है, जिसके लिए मुझे कुछ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है.''

उन्होंने लिखा, ''मुझे इस बात का अफ़सोस है की मैं बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधत्व नहीं कर पाऊंगा. फिलहाल, मेरा पूरा फोकस अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा जिस से मैं जल्द ही दोबारा फील्ड पर आने की कोशिश करूंगा.''

नीरज ने लिखा, ''पिछले कुछ दिनों में सभी देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं. आशा करता हूं की आप सभी इस ही प्रकार मेरे साथ जुड़ कर हमारे देश के सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेलों में सपोर्ट करते रहेंगे. जय हिंद.''