img

Breaking News

मोसुल, इराक। 

आईएस के आतंक के सबसे बड़े गढ़ माने जाने वाले मोसुल शहर पर इराकी सेना ने कब्जा कर लिया है। इराक के पीएम हैदर अल-आबदी ने रविवार को मोसुल पहुंचकर खुद इस बात का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सेना को इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए बधाई दी।

तीन साल पहले isis आतंकियों ने मोसुल पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद पिछले आठ महीनों तक चले संघर्ष के बाद आज इस जीत का ऐलान हुआ है। इस युद्ध में मोसुल के बड़े हिस्से को बर्बाद कर दिया था, वहीं हजारों आम नागरिक मारे गए और एक लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़कर वहां से जाना पड़ा। इराकी पीएम के ऐलान के बाद इराकी सेना ने मोसुल की सड़कों पर जश्न मनाया। हालांकि स्थानीय मीडिया का कहना है कि पीएम के ऐलान के दौरान भी वहां गोलियां चलने की आवाज सुनी जा सकती थी।
    आतंकियों का पूरी तरह सफाया करने में 2 दिन का समय लग सकता है।