img

Breaking News

गाजीपुर।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन की तार गिरने से आग लग गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 5 लोगों की खबर है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बस मे सवार कई लोगों की मौत हो सकती है. पूरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास की है. इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए. यूपी सरकार ने

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में बाराती हुए थे. हालांकि, यह बस कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी,. अभी एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बच्चे को बचाया जा सका है. बच्चे की मां के मुताबिक मऊ के खिरिया से दुल्हन पक्ष को लेकर जा रही थी बस. कहा जा रहा है कि अभी तक 5 लोगों के मौत की खबर है. यह भी बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग शामिल थे. DIG वाराणसी ओपी सिंह ने बताया कि 4-5 लोगों के हताहत होने की सूचना है. अभी अधिकारी मौके पर हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक बस में करीब 50 लोग सवार थे. सभी दुल्हन पक्ष की तरफ से थे जो शादी के लिए जा रहे थे. कहा यह भी जा रहा है कि दुल्हन भी उसी बस में थी. सूत्रों के मुताबिक मऊ जिले के थाना रानीपुर के खिरिया गांव के नंदू पासवान अपनी बेटी की मंदिर से शादी के लिए घर वाले और गांव वालों को लेकर जा रहे थे. बस के बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से दुर्घटना होने पर शादी की खुशियां गम में बदल गई. कहा जा रहा है कि इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग हताहत होने की सूचना मिल रही है.

 

Recent News