img

Breaking News

 

कोटद्धार।  

तल्ला मोटाढाक स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में एडवोकेट राजेश भारद्वाज की स्मृति में चार दिवसीय प्रथम अंतरविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से बालक वर्ग में 24 और बालिका वर्ग में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सोमवार को बलूनी पब्लिक स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने पहुंचे काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिये, इससे न सिर्फ बच्चों का शारिरिक विकास होता है बल्कि उन्हें अपने हुनर का पता भी लगता है। वन मंत्री डा. रावत ने बच्चों को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने पर बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जीवन का अभिन्न अंग है और इस क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर भी खोजे जा सकते हैं। इस मौके पर इंटरनेशनल प्लेयर ऋषभ पंत के कोच अवतार सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें सही समय पर उचित मंच दिये जाने की आवश्यकता होती है। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों का पुष्पगुच्छ और बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बलूनी क्लासेज की डाइरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन पंवार, सचिव मुकेश कबटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रश्मि राणा, भाजपा महामंत्री विरेन्द्र रावत, एडवोकेट अनूप खंतवाल, पार्षद गायत्री भट्ट, मंजू जखमोला, सुनीता कोटनाला, मानेश्वरी बिष्ट, रेनू कोटनाला, रोशन भारद्वाज समेत कई लोग उपस्थित रहे।