img

Breaking News

कोटद्धार। 

उत्तराखंड की 21 महिलाओं को इस वर्ष के तीलू रौतेली राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। 22 आंगनबाड़ी वर्कर को भी विभागीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार वितरण समारोह कल शनिवार को तीलू रौतेली के जन्मदिन पर वर्चुअल माध्यम से होगा। तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चुनी गई महिलाओं को 21 हजार की धनराशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। जबकि, चयनित आंगनबाड़ी वर्कर को दस हजार की राशि दी जाती है। राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस साल कोविड के कारण सचिवालय से वर्चुअल समारोह के जरिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

तीलू रौतेली पुरस्कार
प्रीति भंडारी एवं शिवानी आर्य अल्मोड़ा, गुंजन बाला बागेश्वर,  जानकी चंद्र चम्पावत, शशि देवली चमोली, उन्नति बिष्ट, संगीता थपलियाल एवं गीता मौर्य देहरादून, पुष्पांजलि अग्रवाल हरिद्वार, कंचन भंडारी एवं मालविका माया उपाध्याय नैनीताल, सुमन वर्मा एवं शीतल पिथौरागढ़, मधु खुगशाल पौड़ी, कीर्ति कुमारी टिहरी, बबीता रावत एवं सुमति थपलियाल रुद्रप्रयाग, ज्योति उप्रेती अरोड़ा, मीनू लता गुप्ता एवं चंद्रकला राय मनीषा यूएसनगर, हर्षा रावत उत्तरकाशी।

आंगनबाड़ी वर्कर पुरस्कार 
नीता गोस्वामी एवं गीता देवी अल्मोड़ा, पुष्पा हरड़िया बागेश्वर, हेमा बोरा चम्पावत, अंजना रावत चमोली, हयात फातिमा, सुधा एवं सीमा देहरादून, पूनम, असमा एवं सुमनलता यादव हरिद्वार, गंगा बिष्ट, समारेज एवं निर्मला पांडे नैनीताल, चंद्रकला चंद पिथौरागढ़, अर्चना देवी एवं रोशनी पौड़ी, सुशीला देवी रुद्रप्रयाग, लक्ष्मी देवी एवं ललिता देवी टिहरी, कुसुम महर और बीना चौहान उत्तरकाशी। 
 
 
इनपुट - हिन्दुस्तान न्यूज़।