img

Breaking News

 

कोटद्वार। 

राजकीय महाविद्यालय भाबर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास करवाया गया।महाविद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर का शुभांरभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीके अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। इसके साथ ही प्राचार्य बच्चों से पौष्टिक भोजन खाने की तथा नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। शिविर में शिजन योग ट्रस्ट, नई दिल्ली के सचिव योगाचारी शशि मोहन शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन कराये गये जिनमें मुख्यतः ताडासन, कोणासन, वृक्षासन, कटिचक्रासन, मार्जरी आसन, वज्रासन, सिंहासन, पदमासन आदि शामिल रहे। उधर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर से लोकमणिपुर के आंगनबाड़ी केंद्र तक रैली निकालकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर वीके अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्नत भारत अभियान समिति व छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व भी बताया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह मेहरा, राजकुमारी, सीमा, डा गीता रावत शाह, डा कपिल, डा संदीप, डा अनुराग शर्मा, मानवेंद्र सिंह नेगी, राजेश डबराल, जितेंद्र, रोहन, सुमन व सन्नी आदि मौजूद रहे।