img

Breaking News

कोटद्वार। 

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के प्रशासन की लापवाही को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि अगर शहर में प्रवेश करने वाले लोगों ध्यान दिया होता तो यह नौबत नहीं आती। संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में अन्य राज्यों से लौट रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए प्रशासन द्वारा कोटद्वार की सीमा पर चेक प्वाईंट बनाये गये हैं, लेकिन उसके बावजूद लोग मनमाने तरीके से शहर में प्रवेश कर रहे हैं। जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का कारण बन रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने प्रशासन से शहर में प्रवेश करने वालों की गहन स्वास्थ्य जांच करने तथा चोरी-छिपे पहुंचने वालों पर नजर रखने की मांग की है। बैठक में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह, सूरवीर खेतवाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती आदि मौजूद रहे।