img

Breaking News

 

कोटद्धार। 

एमकेवीएन कण्वाघाटी के छात्र-छात्राओं ने नजीबाबाद में आयोजित बिजनौर जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, एक रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किये। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र के 24 स्कूलों के 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एमकेवीएन कण्वघाटी की माही रावत, तनमय जोशी तथा शिवांग कुकरेती ने स्वर्ण पदक, दीपांशु शाह ने रजत पदक तथा सिमरन बिष्ट, हर्षित व कार्तिक रावत ने कांस्य पदक हासिल किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गुरुकुल इंटरनेशनल एकेडमी नजीबाबाद के प्रधानाचार्य एमएस भण्डारी द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रधानाचार्या आरती कंडवाल, उप- प्रधानाचार्य विपिन जदली, राजू राजपूत, सुलभा, विपिन रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, कविता रावत आदि उपस्थित रहे।